news-details

एम्स बिलासपुर ने MTS पदों पर निकाली वैकेंसी, ये है आखिरी तारीख ...

बेसिल ने एम्स बिलासपुर के लिए एमटीएस पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एम्स बिलासपुर में एमटीएस के कुल 50 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसीज कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. 

ऐसा करने के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – becil.com किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

बेसिल  के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसे कम से कम 100 बेड के अस्पताल में न्यूनतम एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.

जहां तक आयु सीमा की बात है तो एम्स बिलासपुर के इन पदों के लिए अधिकतम 45 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा जरूरी है कि कैंडिडेट के पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो.

इन्हें दी जाएगी वरीयता –
स्थानीय उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने अस्पताल में समान या समान क्षमता में काम किया है या काम कर रहे हैं. कारपेंटरी और बिजली के काम के ज्ञान वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये है लास्ट डेट –
एम्स बिलासपुर के इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2022 है. इन भर्तियों के बारे में बेसिक का ये भी कहना है कि कुल भर्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


अन्य सम्बंधित खबरें