news-details

महासमुंद : पटेवा व सिंघोड़ा थाना में टोनही प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामले दर्ज.

विज्ञान के विकास के बावजूद हमारा समाज अंधविश्वास के गर्त से बाहर नहीं निकल पाया है, महासमुंद जिले के सिंघोड़ा और पटेवा थाना अंतर्गत टोनही प्रताड़ना के दो केश दर्ज किये गए हैं.

जिसमे सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बांजीबहाल की एक महिला की तबियत बिगड़ने पर इसे बैगा के पास झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया. जहाँ उक्त महिला ने गाँव की तीन तीन महिला को टोनही है कहकर तंत्र-मंत्र से उसकी तबियत ख़राब करने की बात कही.  

कृष्णचंद्र प्रधान पिता बिहारी प्रधान ने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर  को रात्रि लगभग 8:00 बजे बाल्मिकी साहू ने उसे उसके घर मे आकर बताया कि उसकी बहु शोभावती का तबियत खराब है, जिसे मोटर वाहन से बैगा के पास झाड़ फूक कराने ग्राम जामदलखा लिया गया है.

इसके बाद वे भी ग्राम जामदलखा के बैगा श्रीराम साहू के यहां पहुंचे, जहाँ शोभावती का झाड़ फूंक तंत्र मंत्र चल रहा था. प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान शोभावती को देवी चढा था और वह झूप रही थी. इसी दौरान बैगा ने शोभावती को पूछा कि तुझे क्या हुआ है ? तब शोभावती बताई कि गहलो साहू,  आल्हादिनी साहू और मंजूरी प्रधान उसके उपर तंत्र विद्या करके खा रहे है. तीनो टोनही है उसकी तबियत बिगाड़ रहे हैं. उसके कुछ समय बाद सब लोग वहां से वापस घर आ गए.

इसके बाद प्रार्थी ने 10 अक्टूबर  को रात्रि मे गांव के सरपंच सरोज प्रधान पंच मधुसुदन चौधरी, वृंदावन विशाल, नरेन्द्र विशाल, ग्रामीण जादबो बारिक, सपनो साहू को घर मे बुलाकर मिटिंग किये और बाल्मिकी साहू को बुलाये तो बाल्मिकी साहू घर मे नही आउंगा गांव के गली मे मिटिंग रखने पर आऊंगा कहा. जिसके बाद  गांव के गली मे मिटिंग रखने पर कोटवार दुर्लभ दास, बाल्मिकी साहू को बुलाने गया. जिसके बाद बाल्मिकी साहू मिटिंग मे आया.

मिटिंग के दौरान गांव के सरपंच पंच प्रार्थी कृष्णचंद्र प्रधान को पूछे मिटिंग क्यों बुलाया है कि तब वह बताया कि बाल्मिकी साहू की बहु शोभावती को जामदलखा झाड़ फूंक कराने ले गये थे. जहाँ शोभावती ने गहलो साहू, आल्हादिनी साहू,  मजूरी प्रधान तीनो टोनही है तंत्र मंत्र विद्या से मेरे शरीर को बिगाड़ रहे है, जिससे मै बिमार रहती हूं कहा,  

तब गांव के सरपंच पंच बाल्मिकी साहू से पूछे तो बाल्मिकी साहू ने कहा कि गहलो साहू, आल्हादिनी साहू, मजूरी प्रधान तीनो टोनही है और उसकी बहु शोभावती को तंत्र मंत्र विद्या से खा रहे है, जिससे उसकी बहु का तबियत खराब हो रहा है.  

प्रार्थी कृष्णचंद्र प्रधान ने बताया कि गहलो साहू उसकी मौसी, आल्हादिनी साहू भाभी तथा मंजूरी प्रधान उसकी पत्नि है. जिसे बाल्मिकी साहू,  शोभावती ग्राम जमदलखा बैगा श्रीराम साहू टोनही कहकर बेइज्जती कर रहे है.

मामल की शिकायत पर पुलिस ने बाल्मिकी साहू, शोभावती साहू और श्रीराम साहू के विरुद्ध धारा 4-LCG, 5-LCG, 6-LCG पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

वहीं जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में एक महिला के घुसकर उसके साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ किया और मारपीट करते हुए उसे टोनही कहकर प्रताड़ित किया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मानसिंह कोसरिया, धनेश्वर और जानकी कोसरिया के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 354-IPC, 451-IPC, 506-IPC, 3-LCG, 4-LCG पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें