
एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी
04 नवम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
कोण्डागांव : जिले के अंतर्गत 28 सितम्बर 2022 को जारी सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति आदेश को त्रुटि परिलक्षित होने तथा लोक शिक्षण संचालनालय के दिशा-निर्देशों का परिपालन नहीं करने के कारण निरस्त किया गया है। अब पुनः पदोन्नति आदेश जारी करने हेतु 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी कर संबंधित शिक्षकों से 04 नवम्बर 2022 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
उक्त वरिष्ठता सूची अवलोकन हेतु जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल से मिली जानकारी के अनुसार इस वरिष्ठता सूची के बारे में एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षक अपना दावा-आपत्ति आगामी 04 नवम्बर 2022 तक संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि पदोन्नति सूची को अंतिम रूप प्रदान किया जा सके।