
मितानिन के अनिश्चितकालीन हड़ताल को कांग्रेस ने दिया समर्थन
रायपुर:- प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ छत्तीसगढ़ पिछले 3 दिनों से अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी के ईदगाह भाटा धरना स्थल में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हैं। इनकी मांगों का कांग्रेस ने समर्थन किया है। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से लगातार मितानिन संघ के लोग धरने पर बैठे हैं इस बीच शासन-प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है।
प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर की जिला कोऑर्डिनेटर आरती वर्मा ने बताया कि वे अपनी मांगों पर डटे रहेंगे अगर सरकार उनकी मांगों पर चर्चा नहीं करती है तो वह बड़ी रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे । मितानिनों की मांग है कि ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक को मानदेय 30,000 दिया जाए। इसके अलावा मितानिनों को सौ फीसदी राज्यांश भी दिया जाए और सभी को PF दिया जाए।