
जानिये IPS के बारे में, IPS आरिफ शेख ने लिया IG का चार्ज...
रायपुर। IPS आरिफ शेख (IPS Arif Shaikh)ने IG का पदभार ग्रहण कर लिया है. आज रायपुर IG कार्यालय में उन्होंने आईजी बीएन मीना से प्रभार लिया । आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने IG और DIG स्तर के अधिकारियों का तबादला किया था। सरगुजा आईजी अजय यादव को रायपुर का आईजी का चार्ज दिया गया था, जबकि रायपुर रेंज के बाकी चार जिले महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार के प्रभारी आईजी आरिफ शेख होंगे। वहीं बीएन मीणा को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है।
रायपुर एसएसपी रहते आरिफ शेख ने प्रवीण सोमानी को किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया था। उन्होंने खुद जिस तरह से इस किडनैपिंग केस को लीड किया, उसकी काफी चर्चा हुई थी। वहीं मिशन ई रक्षा, मिशन जीवदया, मिशन पूर्ण शक्ती , आमचो बस्तर, आमचो पुलिस, संवेदना केंद्र, राखी विथ खाकी, हर हेड हेलमेट जैसे अभियान के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी।
2005 बैच के IPS आरिफ शेख की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। आरिफ शेख 8 जिलों के एसपी रह चुके हैं। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, बालोद, जैसे जिलों की कमान संभाल चुके आरिफ शेख को कम्युनिटी पुलिसिंग का एक्सपर्ट माना जा रहा है। उन्हें दो बार कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है। समाजिक तौर पर पुलिसिंग को मजबूत करने के उनके अनूठे प्रयास को कई दफा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है।