news-details

E-Shram Card : जानिए प्रोसेस? बस फटाफट करना होगा ये काम! आपके खाते में जल्द आ सकते हैं पैसे

E-Shram Card Apply: केंद्र और राज्य सरकारें श्रमिक वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित करती हैं. इन योजनाओं से श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया गया, जिसमें लोगों की आर्थिक मदद की जाती है।

दरअसल, इस योजना के तहत सरकार हर महीने पात्र लाभार्थियों को 500 रुपये महीने देती है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जबकि जो लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वो अपना वेरिफिकेशन करवा लें।

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन:- नाई धोबी रेहड़ी पटरी वाले रिक्शा-ठेला चालक दर्जी मोची फल-सब्जी बेचने वाले आदि।

पात्रता क्या है?
आवेदक की उम्र 16-59 साल के बीच हो
आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला हो
अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ न ले रहा हो
ईपीएफओ या एनपीएस से न जुड़ा हो आदि।

जल्द आ सकती है किस्त
E-Shram Card Apply: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पात्र लोगों के बैंक खाते में जल्द ही 500 रुपये की अगली किस्त आ सकती है। ऐसे में अगर आप अब तक योजना से नहीं जुड़े हैं, तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें