
पटेवा : झलप के बाजार पड़ाव में सट्टा पट्टी लिखते पुलिस ने पकड़ा.
पटेवा पुलिस ने 6 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर एक आरोपी को झलप के बाजार पड़ाव
से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी का नाम नवदीप सिंह चावला पिता स्व.
सुरेन्द्र पाल चावला उम्र 35 साल बताया है. जिसके कब्जे से नगदी रकम 1000 रू. एवं
01 नग सट्टा पट्टी व डाट पेन को जप्त कर धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम कर
कार्यवाही में लिया गया है.