news-details

महासमुंद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड व पुष्प गुच्छ से किया जाएगा सम्मानित

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मचेवा में जिला स्तरीय समारोह होगा

महासमुंद : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मचेवा के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला स्तरीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक तथा वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत एवं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के प्रभार नोडल प्राचार्य डॉ. अनुसूईया अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।

राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर अपराह्न 1ः35 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त मतदाताओं/छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वागत भाषण, नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड व पुष्प गुच्छ से सम्मान, मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. तथा नोडल प्राध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। शैक्षिक संस्थानों में कला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को 25 जनवरी के दिन मनाने का एक खास कारण है। भारत की आजादी के तीन वर्ष बाद जब 1950 में 26 जनवरी को संविधान लागू किया गया, तो उससे एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई। भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का फैसला लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें