news-details

बसना कार्यालय से कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़े यात्रा प्रारंभ, मंजनीमाटी पहुंची

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रश्मी चन्द्राकर , प्रभारी दाऊलाल चंद्राकर एवं बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रथम दिवस कांग्रेस कार्यालय बसना से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई । बसना के विभिन्न चौक चौराहों मार्गों से होते हुए यात्रा शाम को मंजनीमाटी सम्पन्न हुई । कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश में नफरत फैलाकर भाई भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है । 

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फैलाई गई नफरत को मिटाने एवं प्रेम मोहब्बत से परस्पर भाईचारा के साथ रहने का हमारे पूर्वजों ने रास्ता दिखाया है उसे अमल में लाकर हमें देश की तरक्की में हाथ बढ़ाना है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्राम पंचायत भूकेल के सरपंच सी डी बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चौक चौराहों में महंगाई डायन खाए जात है गीत गाकर डांस करते थे । 

गैस सिलेंडर के उपर बैठकर नाराबाजी करते नेता कार्यकर्ता महंगाई को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है । लेकिन देश में महंगाई किस कदर बढ़ गई है यह किसी से छिपी नहीं है। जो लोग महंगाई को लेकर हाय तौबा मचाते थे वह आज महंगाई के मुद्दे पर मौन धारण कर कर लिए हैं । महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है । देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है । वह नफरत फैलाकर लोगों को बांटने में लगी हुई है । इसी नफरत को मिटाने और लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ाकर देश की को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ कर लोगों को संदेश देने में लगी हुई है ।

कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह सलूजा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा केवल दिखावा करने में लगी हुई है सत्ता के मद में वह इतना चूर है कि महंगाई उसे दिखाई तक नहीं देती । भाजपा के नेता कहां महंगाई है ऐसे सवाल करते हैं । उन्होंने आगे कहा कि डीजल 50 रुपये मिलता था वह 90 रुपये से ऊपर पहुंच गया है , 70 रुपये में मिलने वाला पेट्रोल 103 में मिल रहा है । जो गैस के सिलेंडर 400 में मिलते थे वह आज 11सौ से 12 सो रुपए में मिलता है, चाहे खाने पीने के सामान हो या रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने सामान सब इस कदर बढ़ गए हैं कि महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है । 

केंद्र सरकार की नाकामियों महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के साथ ही अब आज से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम गांव गांव जाएंगे और घर-घर तक पहुंच कर नरेंद्र मोदी सरकार की तानाशाही और विफलताओं को लोगों को बताएंगे। इस अवसर पर बसना विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह सलूजा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष विजय कुमार साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी ख्वाजा तनवीर सईद, वरिष्ठ कांग्रेसी भोलसिंह सिदार, चरणजीत सिंह छाबड़ा रज्जू भैया, वरिष्ठ कांग्रेसी समुंद सिंह सिदार, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेसी अनिक दानी , नन्हें भाई , राधेश्याम नायक, श्रीमती मंदाकिनी साहू , श्रीमती दुकली बाई तांडी, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष श्रीमती तनुजा साहू , पार्षद गौतम धृतलहरे, सतीश भोई, राहुल चतुर्वेदी , राजकुमार कालू, बडेटेमरी सरपंच मनबोध चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मंजनीमाटी के ग्रामीण जन उपस्थित थे ।




अन्य सम्बंधित खबरें