news-details

CG : तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप, मां - बेटी जली, पिता की फंदे से लटकती मिली लाश

रायगढ़। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां झोपड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। झोपड़ी में मां-बेटी का शव जला मिला है। पति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोडा पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा की है।


बताया जा रहा है कि युवक ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाई है, जिससे मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इसके बाद बेटे संतोष कुमार ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।




अन्य सम्बंधित खबरें