news-details

CG : तालाब में गिरी अनियंत्रित स्कार्पियो, 3 की मौत 4 घायल

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के निकट ग्राम कालीपुर क्षेत्र से शनिवार देर रात क्रिकेट मैच खेल कर लौट रहे युवकों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कालीपुर स्थित तालाब में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मृतक गाड़ी की सीट पर आगे की तरफ बैठे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सभी लोग स्कार्पियो से 60 से 70 किमी की रफ्तार से तालाब की बंड पर बनी सड़क से होते हुए जगदलपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो चालक का गाड़ी पर से कंट्रोल खो गया और सीधे यह गाड़ी तालाब  में जा गिरी। स्कार्पियो के पानी में डूबते ही उसमें सवार युवकों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों की नजर तालाब में डूबते वाहन पर पड़ी।

 

स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस के जवानों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो का कांच तोड़ा और वाहन में फंसे चार युवकों को बाहर निकालकर सुरक्षित किया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हालांकि इस हादसे में स्कार्पियों सवार तीन युवकों को बचाया नहीं जा सका। तालाब के गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान जगदलपुर निवासी 41 वर्षीय मनीष नेवर, 33 वर्षीय शेखर और 38 वर्षीय भावेश नागे के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने तीनों शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश्वर नाग ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और अंधेरे में वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें