news-details

महासमुंद में सुनीता रजक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, पत्नी की भी ले चुका है जान

महासमुंद। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर महासमुंद से सामने आ रही है, जहां करीब 11 महीने पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। 30 जनवरी 2025 को बहन के घर से निकली महिला सुनीता रजक की निर्मम हत्या कर उसका शव जला दिया गया था। अब इस जघन्य हत्याकांड में तुमगांव पुलिस ने आरोपी सूरज ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी अपनी पत्नी की हत्या में जेल जा चुका है।

धमतरी निवासी सुनीता रजक पटेवा मड़ई मेला देखने अपनी बहन के घर आई थी। 30 जनवरी को जब वह वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में उसकी मुलाकात आरोपी सूरज ध्रुव से हुई।

आरोपी ने महिला को अपनी बातों में उलझाया, कोडार डेम घुमाने और काम दिलाने का झांसा दिया, और उसे अपने साथ कौआझर क्षेत्र की झोपड़ी में ले गया। कुछ दिनों बाद महिला ने घर लौटने की जिद की, जिससे आरोपी घबरा गया और उसने खौफनाक साजिश रच डाली।

 

घटना की रात आरोपी सुनीता को कोडार के पास सुनसान इलाके में ले गया, पहले गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर नाक-कान के जेवर उतार लिए और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर फरार हो गया। अगले दिन पुलिस को महिला की जली हुई लाश मिली, लेकिन यह मामला महीनों तक अंधा कत्ल बना रहा।

महासमुंद जिले के नए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुराने लंबित मामलों को दोबारा खोलने के निर्देश दिए। नई टीम ने तकनीकी और जमीनी जांच के जरिए आखिरकार हत्यारे तक पहुंच बना ली।

तुमगांव पुलिस ने आरोपी सूरज ध्रुव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें