news-details

CG : 8 महीने में 70 से अधिक बार डायलिसिस, वह भी निःशुल्क

बुजुर्ग मरीज के लिए वरदान बनी जिला अस्पताल की निःशुल्क डायलिसिस सेवा, दो लाख से अधिक की हुई बचत

पिछले आठ महीनों में 70 से अधिक बार निःशुल्क डायलिसिस। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि 65 वर्षीय श्री कुमार भास्कर के लिए हर बार जीवन को थामे रखने की एक नई कोशिश है। अगर यही इलाज किसी निजी अस्पताल में होता, तो दो लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आता, जो उनके और उनके परिवार के लिए असंभव था। आज वे बिना आर्थिक डर के नियमित इलाज करा पा रहे हैं और टूट चुकी उम्मीदों को फिर से जोड़ रहे हैं।

कबीरधाम जिले के ग्राम कवलपुर, कुंडा क्षेत्र निवासी भास्कर लंबे समय से किडनी रोग से जूझ रहे हैं। बीमारी का पता चलने के बाद शुरुआत में उन्हें इलाज के लिए रायपुर जाना पड़ता था। दूर का सफर, इलाज का खर्च और कमजोरी की हालत में अकेले आना-जाना उनके लिए बहुत मुश्किल था। किसानी करने वाले उनके दोनों बेटों की कमाई इलाज में ही खत्म हो जाती थी। कई बार पैसों की कमी के कारण जरूरी डायलिसिस भी नहीं हो पाता था। लेकिन जब उन्हें जिला अस्पताल कबीरधाम में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा की जानकारी मिली, तो उन्होंने यहीं इलाज शुरू कराया। अब उन्हें न तो बाहर जाना पड़ता है और न ही इलाज के खर्च की चिंता रहती है। समय पर डायलिसिस मिलने से उनकी सेहत में भी सुधार आ रहा है।

जिला अस्पताल कबीरधाम में शुरू की गई निःशुल्क डायलिसिस सुविधा आज जरूरतमंद मरीजों के लिए बड़ी राहत बन गई है। निजी अस्पतालों में एक बार डायलिसिस कराने पर 2 से 3 हजार रुपये तक खर्च आता है। लेकिन अब निःशुल्क डायलिसिस से नए जीवन की उम्मीद बनी है। जिले में इस सुविधा से अब तक 123 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें 35 मरीज नियमित रूप से डायलिसिस करा रहे हैं। अस्पताल में लगी 5 आधुनिक डायलिसिस मशीनों से अब तक 12,710 से अधिक बार निःशुल्क डायलिसिस किए जा चुके हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें