होटल प्रबंध संस्थान नवा रायपुर में डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
नवा रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने आगामी सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि पच्चीस जनवरी तय की गई है। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। किसी भी विषय में बारहवीं पास या अध्ययनरत् विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन यह संस्थान राष्ट्रीय होटल प्रबंधन और खान-पान प्रौद्योगिकी परिषद से संबद्ध है, जहां प्लेसमेंट के साथ युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की नौकरियां मिल रही हैं।
....
अन्य सम्बंधित खबरें