news-details

अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाई महिला, इंतजार करता रह गया दूल्हा

फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से एक दुल्‍हन अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाई. महिला ने अपने वैवाहिक स्‍थल तक पहुंचने के लिए लाख जतन किए पर उनकी हर कोशिश फेल रही. वहीं, महिला का 'होने वाला पति' अपने परिजनों के साथ 3200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गया था. इस घटना के चलते कपल का करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ.

दरअसल, सेंट लुईस की रहने वाली केटी डेमको को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए Belize देश जाना था. लेकिन ऐन समय पर साउथवेस्‍ट एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी. इस दौरान साउथवेस्‍ट एयरलाइंस ने केटी को ऑप्‍शनल फ्लाइट भी नहीं दी. एयरलाइंस कंपनी के इस झोल की वजह से महिला अपनी शादी के लिए नहीं पहुंच पाई.

कपल ने Belize में 30 दिसंबर को डेस्टिनेशन वेडिंग प्‍लान की थी. 27 दिसंबर को जब केटी अपने परिजनों और दोस्‍तो के साथ एयरपोर्ट पहुंची तो पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. वहीं, केटी के होने वाले पति माइकल अपने परिजनों के साथ फ्लाइट पकड़कर Belize पहुंच गए.




अन्य सम्बंधित खबरें