news-details

सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर से रकम निकालने वाले सचिव को किया गया बर्खास्त

दुर्ग जिले के जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम पंचायत करेली/डगनिया के सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर से रकम निकालने वाले सचिव को बर्खास्त कर दिया है.
कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत करेली/डगनिया जनपद पंचायत धमधा श्यामकार्तिक यादव को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने जांच में पाया कि यादव ने ग्राम पंचायत करेली में पदस्थापना के दौरान पीएफएमएस से किसी अन्य फर्म को राशि भुगतान किये जाने एवं रोकड़ में अन्य फर्म का देयक लगाया गया है. इसके साथ ही पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से भुगतान की गई राशि को रोकड़ में नगद राशि दर्ज किया गया है और लेखा नियम का पालन नहीं किया गया.

तकनीकी/प्रशासकीय स्वीकृति व मूल्याकन के 3 लाख 30450 रुपए का व्यय किया. ग्राम पंचायत डगनिया में पदस्थापना के दौरान शैल वर्मा, सरपंच के हस्ताक्षर स्कैन कर सरपंच के बिना जानकारी के हस्ताक्षर सील बनवाकर 1 लाख 67,200 और 1 लाख 50 हजार रुपए सहित कुल 3 लाख 17,200 रुपए निकाल लिए. इस लापरवाही के लिए श्यामकार्तिक यादव बर्खास्त किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें