news-details

PMO का फर्जी अधिकारी बनकर जम्मू-कश्मीर पहुंचा ठग, किया LOC का दौरा; ऐसे हुआ गिरफ्तार

जम्‍मू-कश्‍मीर। जम्मू कश्मीर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में टॉप रैंक का अधिकारी बताने वाले एक शख्‍स को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शख्‍स गुजरात का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 5-सितारा होटल से गिरफ्तार किया, जहां वह ठहरा हुआ था। कथित ठग ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था। गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था।


पुलिस ने FIR दर्ज कर धोखेबाज को दबोचा

जानकारी के मुताबिक, धोखेबाज ने लोगों को धोखा देने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे। जिन्होंने उसे यहां रहने के दौरान सिक्‍योरिटी कवर प्रदान किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीनगर के निशात पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।






अन्य सम्बंधित खबरें