news-details

बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 17,000 के पार

बढ़त के साथ खुला बाजार

21 मार्च को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 209.58 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 57,838.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 72.00 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17060.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 435.71 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,021.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 61.45 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 17049.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।



कैसा रहेगा आज का बाजार

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि आज जापान का बाजार निक्केई बंद है। वहीं SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर भी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व की आज से शुरू होने वाली बैठक से पहले अमेरिका में कल रिलीफ रैली दिखी। डाओ जोंस करीब 400 प्वाइंट उछला था।

क्रूड में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। भाव 1% से ज्यादा चढ़कर 74 डॉलर के करीब आ गया है। उधर सोना 2000 डॉलर से ऊपर निकलने के बाद थोड़ा ठंडा पड़ा ।

सरकार ने घरेलू क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 900 रुपये घटाकर 3500 रुपये प्रति टन किया है। साथ ही डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी 50 पैसे बढ़ाकर 1 रुपये प्रति लीटर किया है।

कैसा था कल का बाजार

शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 360 अंक नुकसान में रहा। बैंक क्षेत्र में संकट को लेकर चिंता के साथ वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 360.95 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,628.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 23 शेयर नुकसान में रहे।

कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 900 अंक से अधिक टूटकर 57,084.91 के निचले स्तर पर आ गया था। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे की लिवाली से नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हुई।






अन्य सम्बंधित खबरें