
कियारा आडवाणी और राम चरण की आने वाली फिल्म का नाम होगा ‘गेम चेंजर’
अभिनेता राम चरण और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' होगा।. फिल्म के निर्देशक एस. शंकर हैं और इसका निर्माण ‘श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स’ के बैनर तले किया जा रहा है. निर्माण कंपनी ने सोमवार को राम चरण के 38वें जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की।
कंपनी ने फिल्म के नाम की घोषणा से जुड़ी यूट्यूब वीडियो का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘यह गेम चेंजर है।’’ अभिनेता राम चरण ने भी ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी 2019 में आई फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में साथ नजर आ चुके हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें