news-details

शाहिद कपूर और कृति सेनॉन ने बाइक पर किया रोमांस, फ्रेश जोड़ी की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनॉन एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और दोनों का फर्स्ट लुक सामने आया है। ये पहला मौका होगा जब शाहिद कपूर और कृति सेनॉन किसी फिल्म में साथ में नजर आएंगे। अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन के पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लव स्टोरी फिल्म है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। आइए जानते हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म कब रिलीज होगी।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की अनटाइटिल्ड फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस लव स्टोरी फिल्म से शाहिद कपूर और कृति सेनॉन का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनॉन एक बाइक पर बैठे रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म का पोस्टर का देखकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की ये फिल्म अक्टूबर, 2023 में रिलीज होगी।

शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतरेकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनॉन इस फिल्म के अलावा फिल्म 'आदिपुरुष', फिल्म 'गणपथ-पार्ट 1' और फिल्म 'द क्रू' में नजर आएंगी। वही पिछली बार फिल्म 'शहजादा' में नजर आई थीं। वहीं, शाहिद कपूर इस फिल्म के अलावा फिल्म 'ब्लडी डैडी' में काम करते दिखाई देंगे। वह पिछली बार फिल्म 'जर्सी' में काम करते दिखाई दिए थे।


अन्य सम्बंधित खबरें