news-details

अघरिया धाम के लिए पैता के 30 परिवारों ने दिया 11 एकड़ भूमि दान

अघरिया धाम के लिए पैता के 30 परिवारों ने दिया 11 एकड़ भूमि दान 

 समाज के लोगों का सराहनीय पहल

भंवरपुर । प्रेम शंकर पटेल जी केन्द्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज के साथ अघरिया धाम हेतु बसना क्षेत्र के ग्राम पैता में स्थल निरीक्षण समाज जनों ने किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पैता ग्राम में निवासरत समाज के 30 परिवारों द्वारा 11 एकड़ भूमि अघरिया धाम के लिए अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति को दान में देने हेतु स्टाम्प पर लिखकर दिया गया। श्री पटेेल ने बताया की केन्द्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियो सहित सैकड़ों सामाजिक लोगों द्वारा स्थल जाकर देखने के बाद चयन करना, गणेशोत्सव पर्व पर ईष्टदेव श्रीकृष्ण की कृपा से अभी तक सही दिशा में सकारात्मक चर्चा होना, सपना-साकार होने की दिशा में प्रथम कदम है। समाज के लोगों ने कहा कि आशा ही नहीं भरोसा भी है कि शेष सभी पदाधिकारियों को यह भूमि अघरिया धाम हेतु उपयुक्त लगेगी। पैता के भू-दान-दाताओं व क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित सभी का अभिनंदन किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें