news-details

मधुर युवा विश्वकर्मा समिति के द्वारा रात्रिकालीन ग्रुपिंग व एकल रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता

पिथौरा - ग्राम ठाकुरदिया कला में 18 सितम्बर को विश्कर्मा जयंती के पावन अवसर पर मधुर युवा विश्वकर्मा समिति के द्वारा रात्रिकालीन ग्रुपिंग व एकल रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता रखी गई गयी है। मधुर युवा विश्वकर्मा समिति के द्वारा अंचल के इच्छुक डांस प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया। डांस उपरांत ग्रुपिंग डांस प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।ग्रुपिंग डांस में प्रथम को पांच हजार एक, द्वितीय को तीन हजार एक, तृतीय स्थान प्राप्त को दो हजार एक रुपये तथा एकल डांस प्रतिभागियों को प्रथम को एक हजार पांच सौ एक, द्वितीय को एक हजार एक एवं तृतीय को सात सौ एक रुपये का पुरस्कार मुख्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया जाएगा।

रात्रिकालीन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंकित बागबाहरा (ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा), द्वारिकाधीश यादव (उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस) तथा चमन पटेल (जिलाध्यक्ष असंगठित क्षेत्र मजदूर समस्या निवारण प्रकोष्ठ महासमुंद) उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष गुलजार दीवान, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर एवं मनोज दीवान, रमेश दीवान द्वारा दी गई है तथा अंचल के प्रतिभागियों को शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है।



अन्य सम्बंधित खबरें