
ग्लैमरस लुक में नजर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज एक बार फिर से अपने लुक्स को लेकर लाइलाइट में हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज अपनी फिल्मों से ज्यादा बीते लंबे वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जाता रहता है. सुकेश आए दिन जेल से जैकलीन के खत भी लिखते रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में छाया है.
दरअसल जैकलीन फर्नांडिज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. जैकलीन की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज उनके फैंस का सारा ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिज की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. लैवंडर कलर का क्रॉप टॉप और थाई हाई स्लिट लॉन्ग स्कर्ट में जैकलीन बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
जैकलीन फर्नांडिज की तस्वीरों से फैंस चाहकर भी अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में जैकलीन अपने स्टाइलिश और डीपनेक वाले इस आउटफिट को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में सफेद काउच पर बैठी अपनी बिल्ली के साथ तस्वीर क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उनकी इस तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है. यूजर्स कमेंट के जरिए कह रहे हैं कि सुकेश जेल में है और उसकी बिल्ली जैकलीन के पास. एक ने लिखा, पता है न ये किसी बिल्ली हैं.
तीसरी तस्वीर में भी जैकलीन का क्लोजअप शॉट कैप्चर किया है. जो उनकी खूबसूरती को बारीकी के साथ तस्वीर में दर्शा रहा है. जैकलीन की इस तस्वीर में उनका छोटा सा कैरी बैग भी काफी क्लासी है. साथ ही उनकी ड्रैस के साथ मैच भी कर रहा है.
लास्ट पिक्चर की बात की जाए तो इसमें जैकलीन फर्नांडिज कैंडिड शॉट देती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में उनके डीपनेक आउटफिट पर फैंस की नजरें थम सी गई हैं. खुली जुल्फें और स्किन टॉन लिपस्टिक के साथ जैकलीन ने अपने लुक को पूरा किया है.