
स्टाइलिश लुक में नजर आईं अभिनेत्री पूजा हेगड़े
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर छा गई है. पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि पूजा हेगड़े लेमन येलो स्लीवलेस ब्रालेट और डेनिम जींस में कमाल की लग रही हैं.
पूजा हेगड़े ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है और बालों को पोनीटेल स्टाइल में बांधा है. पूजा के इस लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. सिल्वर रिंग्स, हूप ईयररिंग्स और ब्लैक हील्स पूजा के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए पूजा हेगड़े ने कैप्शन में लिखा, 'डैडीज़ वॉरियर प्रिंसेस.'
कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है. मालूम हो कि पूजा हेगड़े की फिल्म किसी का भाई किसी की जान थिएटर्स में 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी.