news-details

खल्लारी : ट्रांसफॉर्मर से टकराई ट्रक, विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम एम. के. बाहरा मोड के पास NH 353 रोड़ किनारे स्थित 11 केव्ही ट्रांसफॉर्मर को एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे ट्रांसफॉर्मर और एक पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की शिकायत छ.रा.वि.वि.कम्पनी मर्यादित खल्लारी में कनिष्ठ यंत्री के पद पर पदस्थ अमर सिंह कंवर ने थाने में दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, वितरण केन्द्र खल्लारी के अर्न्तगत ग्राम ओंकारबंद में एम.के. बाहरा मोड़ के पास वाहन क्रमांक HR 46 F 3195 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 11 KV लाईन के (हाडाबंद फिडर) एक आर. एस. जॉइंट पोल (11 मीटर) और एक नग ट्रांसफारर्मर डी.पी. (25KVA) को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

जिसके कारण छ.ग. स्टे. पा. डि. क. लि. खल्लारी को लगभग 1.40 लाख रूपये की राजस्व हानि एवं उस ट्रांसफारर्मर से संचालित पांच उपभोक्ताओं का विद्युत प्रदाय प्रभावित है. जिसमें से तीन नग पंप कनेक्शन है जिससे बाडी में सिंचाई का कार्य चल रहा था.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चालक अमर के खिलाफ 279-IPC, 139-LCG के तहत मामला दर्ज किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें