
बसना : गमछा से महुआ पेड़ पर लगाई फांसी
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम छांदनपुर में एक व्यक्ति ने गमछा से फांसी लगा ली. घटना की सुचना मृतक के पिता मंगलू कौशल ने थाने में दी की 29 मई को सुबह 4 से 6 बजे उसके बेटे अरूण कौशल (40) ने खेत में स्थित महुवा पेड़ में गमछा से फांसी लगा ली.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें