
महासमुंद : आगामी विधानसभा चुनाव में उपयोग होने वाले ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग 10 जून से 17 जून तक
8 इंजीनियरों द्वारा राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जाएगा 5353 मशीनों का एफएलसी
महासमुन्द : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में उपयोग होने वाली ईवीएम, वीवीपीएटी (Make ECIL M3) मशीनों का एफएलसी यानी फर्स्ट लेबल चेकिंग का कार्य 10 जून से प्रारम्भ होगा। एफ एल सी के तहत बीयू-2146 नग, सीयू-1397 नग एवं वीवीपीएटी-1810 नग कुल 5353 मशीनों का जिले में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद से आने वाले 8 इंजिनियर्स द्वारा राजनीतिक दलों के समक्ष किया जाएगा।
यह कार्य 10 जून 2023 से 17 जून 2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय महासमुन्द के वेयरहाउस रखे गए ईवीएम, वीवीपीएटी में कराया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी ने बताया कि इस दौरान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के समक्ष एफएलसी किया जाएगा।