news-details

NH पर पलटा डीजल से भरा टैंकर...बर्तन से लेकर डिब्बा भर-भरकर भागे लोग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर के कोड़ेनार इलाके में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से नेशनल हाइवे 30 पर हजारों लीटर डीजल बह गया। वहीं जैसे ही लोगों ने सड़क पर डीजल बहते देखा डीजल लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अब इस डीजल लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से नेशनल हाइवे में घंटो तक जाम लगा रहा।

जिसके हाथ जितना डीजल लगा वो उतना लूटकर भाग निकला।

बताया जा रहा है कि, कल दुर्ग से निकला एक डीजल टैंकर गीदम की ओर जाने के लिए निकला। टैंकर जैसे ही कोड़ेनार थाना क्षेत्र से लोहड़ीगुड़ा की ओर जाने वाले मार्ग माटापारा के पास पहुंचा, वहां टैंकर पर से ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके कारण ये पलट गया। डीजल टैंकर का ढक्कन खुलने से डीजल बाहर बहने लगा। इसे देख खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सभी को सूचना दे दी। कुछ ही देर में ग्रामीण अपने साथ बर्तन से लेकर डब्बा लेकर आ पहुंचे। जिसके हाथ जितना डीजल लगा वो उतना लूटकर भाग निकला। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर वहां कुछ ग्रामीण दिखे, लेकिन तब तक आधा से ज्यादा डीजल खेत से लेकर सड़क पर फैल गया था। वहीं इस घटना से एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।


अन्य सम्बंधित खबरें