
रायपुर से महासमुंद आते समय सड़क हादसे के बाद ईलाज के दौरान मौत
पत्नी के साथ महादेव घाट रायपुर से अपने निवास महासमुंद आ रहे पति की सड़क हादसे के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई, मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुकराम बारले 07 अप्रैल 2025 को मोटर सायकल CG 06 GG 3254 में अपनी पत्नी अघहन बारले के साथ महादेव घाट रायपुर से अपने निवास नयापारा महासमुंद आ रहे थे, इसी दौरान सुबह करीब 06:30 बजे एनएच 353 रोड राठी पेट्रोल पंप के आगे धर्मकाटा के सामने महासमुंद की ओर से आ रही टीवीएस मोपेट क्रमांक CG 04 PA 8259 के चालक के द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चालते लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे दोनो मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गये.
एक्सीडेन्ट से पुकराम बारले के पैर, हाथ एवं शरीर के अन्ये भागो मे गंभीर चोटे आयी तथा पुकराम की पत्नी अघहन बारले के सिर, पैर, घूटना, आंख एवं मुह में चोटे आई थी, जिन्हें डायल 112 पुलिस वाहन से जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज हेतु लेकर जाने से रायपुर रिफर करने पर श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया.
बताया गया कि 17 अप्रैल 2025 ईलाज के दौरान पुकराम बारले की मृत्यु हो गयी कि, मामले में आरोपी टीवीएस मोपेट क्रमांक CG 04 PA 8259 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281,125(A),106(1) BNS का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.