news-details

सरस्वती शिशु मंदिर बसना का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । जिसमें कक्षा दसवीं में बहिन पूनम साव पिता यदुमणि साव 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान एवं जिला में सातवां स्थान प्राप्त किया। बहिन प्रज्ञा पंडा पिता प्रशांत पंडा ने 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थानीय एवं जिला में दशवां स्थान प्राप्त किया, बहिन मुस्कान देवांगन पिता संतोष देवांगन ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान, बहिन तानिया पांडे पिता सुरथ पांडे 94.84 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में चतुर्थ स्थान, बहिन सिमी साहू पिता धीरेंद्र कुमार साहू ने 92.83 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में पंचम स्थान, भैया चंदन प्रधान पिता प्रदीप प्रधान ने 91.16 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में षष्ठ स्थान, समीक्षा बारीक पिता नरेंद्र बारिक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में सप्तम स्थान, भैया आर्यन निषाद पिता करमसिंह निषाद ने 90.5 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में अष्टम स्थान, भैया हिमांशु प्रधान पिता सुभाष प्रधान ने 90 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में नवम स्थान, बहिन वर्षा प्रधान पिता राजकुमार प्रधान ने 89.5 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में दशम स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा द्वादश में बहिन पूजा पटेल पिता पदमलोचन पटेल ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान, भैया मयंक बेहरा पिता दिलीप बेहरा ने 85.8 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में द्वितीय स्थान, बहिन सीमा प्रधान पिता सुभाष प्रधान ने 83 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष रघुवीरप्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, समस्त समिति सदस्य, प्राचार्य धनुर्जय साहू, प्रधानाचार्य भरोस राम साव एवं समस्त आचार्य-दीदीयों ने भैया-बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी ।


अन्य सम्बंधित खबरें