
तुमगांव : अलग-अलग सड़क हादसों में हुई थी तीन की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
तुमगांव पुलिस ने दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुए तीन की मौत के मामला में अपराध पंजीबद्ध किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पतईमाता निवासी ओमप्रकाश ध्रुव 22 अप्रैल 2025 के करीबन 11:30 बजे उसकी भतीजी नताशा ध्रुव उम्र 03 वर्ष एवं ओमप्रकाश का 06 माह का बच्चा सभी मोटरसायकल डीलक्स कमांक CG06HD2983 में अपने गांव अकोली आरंग से अपने मायके ग्राम पतईमाता जाने के लिए निकले थे, और करीबन 12.00 बजे एनएच 53 कांपा पुल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही मोटरसायकल प्लेटीना कमांक सीजी 06 एचडी 2983 के चालक व्दारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से एक्सीडेन्ट कर देने से ओमप्रकाश धुंव एवं कुमारी नताशा ध्रुव को गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गया, तथा उसे भी चोट आया है जिसका ईलाज सोहम अस्पताल महासमुंद में चल रहा है.
मामले में पुलिस ने वाहन मोटरसायकल प्लेटीना क्रमांक सीजी 06 एचडी 2983 के चालक का कृत्य अपराध धारा 106 (1),281, 125(ए) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
एक अन्य घटना में दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार पुरनलाल साहु 25 फरवरी 2025 के करीबन 4:00 बजे मोटरसायकल स्पलेन्डर कमांक CG04PZ 0512 के चालक के साथ पीछे बैठकर जा रहा था, इसी दौरान मोटरसायकल के चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर खोरबाहरा साहु के मकान के पास नाली मे एक्सीडेन्ट कर देने से पूरनलाल के गिरने से चोंट लगने पर जिला अस्पताल महासमुंद में मृत्यु होना बताया गया.
मामले में पुलिस ने अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.