news-details

बंजारा समाज के पदाधिकारियों ने बसना विधायक संपत अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी

बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल के जन्मदिन 10 मई के अवसर पर ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक,युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभागीय अध्यक्ष कामेश बंजारा, झाडूराम परमार, पंचराम परमार ने विधायक के निज निवास में पहुंचकर उन्हें बंजारा समाज के पटका एवं पुष्प भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी.


अन्य सम्बंधित खबरें