
महासमुंद : नशे की लत ने ली युवा की जान, टिकट चेकर देखकर चलती ट्रेन से कूदे तीन दोस्त
नशे की लत ने एक 19 वर्षीय युवा की जान ले ली, जो अपने दोस्तों के साथ ट्रेन से ओडिशा गया था तथा वहां गांजा खरीदने की बाद ट्रेन से बिना टिकट वापस रायपुर आ रहा था, इसी दौरान टिकट चेकर के ट्रेन में आने से वह अपने दोस्तों के साथ चलती ट्रेन से कूद गया और उसकी मौत हो गई.
8 मई 2025 को महासमुंद थाना क्षेत्र के पिटियाझर रेल्वे ट्रेक के पास तीन व्यक्ति की घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना डायल 112 ने तीनों घायल व्यक्तियों को अचेत अवस्था में पड़ा होना पाये जाने पर 108 वाहन के माध्यम से ईलाज हेतू जिला अस्पताल महासमुंद में भेजा गया.
जिसमे से आदित्य सोना उर्फ मोंन्टी सोना पिता घनिष्टो सोना उम्र 19 वर्ष निवासी फाफाडीह रायपुर को मृत होना बताया गया, तथा शेष दो व्यक्तीयों अजय बघेल उर्फ खिरसिंधुं बघेल पिता शंकर बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी फाफाडीह रायपुर एवं विक्की साहू पिता अश्विन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी फाफाडीह रायपुर को ईलाज हेतू अस्पताल दाखिल किया गया.
पुलिस ने मामले में आदित्य सोना के मृत्यु के संबध में जाँच किया, जिसमे शव निरीक्षण के दौरान आदित्य के शरीर में विभिन्न स्थान पर ट्रेन से गिरने कुदने के कारण चोट के निशान होना पाया गया, पुलिस को आदित्य सोना परिजन द्वारा आदित्य को नशा सेवन करने का आदी होना बताया.
बताया गया कि आदित्य 07 मई 2025 को शाम करीब 04 बजे अपने दोस्त अजय बघेल एवं विक्की के साथ ओडिशा के कांटाभांजी मामा के घर गया था, तथा काटांभाजी रेल्वे स्टेशन के पास मोंटी सोना के परिचित व्यक्ती से मोंटी सोना 600 रुपए में गांजा एवं Nitrosun10 टेबलेट खरीदी, इसके बाद तीनो नशीला पदार्थ सेवन कर आदित्य के मामा के पास जाने पर उन्हें रायपुर घर वापस जाने बोलने पर तीनो वापस लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट के बैठ कर वापस आने लगे.
इस दौरान टिकट चेकर को देखकर पकड़े जाने के भय तीनो चलती ट्रेन से कुद गए, कुदने के कारण ही आदित्य सोना उर्फ मोंन्टी सोना की मृत्यु हो गई.
पुलिस ने दोनो व्यक्तियों का मुलाहिजा कराया, जिन्हें डाक्टर द्वारा दोनो को गांजा एवं शराब का सेवन करने वाला होना बताया है. तथा ब्लड सेंपल प्रिजर्व कर परीक्षण कराने का अभिमत दिया गया.
जांच में पाया गया कि आदित्य सोना, अजय बघेल उर्फ खिरसिंधुं बघेल, विक्की साहू के द्वारा एक राय होकर स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ का सेवन करते थे तथा नशा सेवन कर टिकट चेकर को देखकर पकड़े जाने के भय से चलती ट्रेन से कूदने पर चोट लगने से मोंटी सोना की मृत्यु हो गई एवं अजय बघेल उर्फ खिरसिंधुं बघेल, विक्की साहू को चोट लगी.
जांच में मृतक आदित्य सोना उर्फ मोंन्टी सोना, अजय बघेल उर्फ खिरसिंधुं बघेल एवं विक्की साहू का कृत्य धारा 27 एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.