
महासमुंद यातायात कार्यालय के पास ठोकर मारकर भागा कार चालक
महासमुंद यातायात कार्यालय के पास एक कार चालक तेजी से अपनी कार को चलाते हुए एक व्यक्ति को पीछे से ठोकर मारकर भाग गया, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 10 मई 2025 को ग्राम भलेसर निवासी मोहन सिन्हा प्रतिदिन अनुसार अपने निजी कार्य से महासमुंद आये थे, तथा अपना कार्य से बागबाहरा रोड़ में यातायात कार्यालय के पास जाते समय सुबह करीब 8:00 से 8:30 बजे के बीच एक कार चालक ने बहुत ही तेजी से लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाते हुए मोहन सिन्हा को ठोकर मारकर भाग गया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आने से तत्काल उपचार हेतु आसपास लोगों के सहायता से अकाल पुरख हास्पिटल में दाखिल करया गया जहाँ उपचार जारी है.
बताया गया कि कार क्रमांक CG. 04 PY 6352 के द्वारा दुर्घटना की गई है, मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 281,125(A)BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.