news-details

CG : आज हो सकती है छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम एवं भारी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की एवं मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा आज जारी की गई सूचना के आधार पर अगले 24 घंटों के दौरान 1-2 स्थानों पर हल्की सी मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

 बारिश का मुख्य क्षेत्र सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बना रहेगा। मौसम विभाग ने 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। वहीं कुछ जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। बीते तीन दिनों प्रदेश के कोरबा, मनेन्द्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति की रहने की संभावना है।

 प्रदेश में ऊपरी हवा का एक चक्रवात दक्षिण बिहार और उसके आसपास बना हुआ है। इधर मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर,यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की तरफ मिजोरम तक फैली हुई है।




अन्य सम्बंधित खबरें