
महासमुंद : छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली बनाकर मतदान करने का दिया संदेश
जिले के हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने और अपने मताधिकार का सुगमता से इस्तेमाल करने के लिए गठित जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन विभागों के अधिकारियों द्वारा सार्थक पहल की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा सामान्य मतदाताओं के अलावा युवा, दिव्यांगजन और थर्ड जेंडर के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साप्ताहिक हाट-बाजार में ग्रामीणों को ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बारीकि से जानकारी दी गई।
जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को अधिक से अधिक आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज शासकीय महाविद्यालय बसना की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत पिथौरा विकासखंड के बी.एड. कॉलेज जांघोरा की छात्राओं व शिक्षकों द्वारा मतदान की शपथ ली गई। इसी तरह ठाकुरदिया कला में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह तथा माताओं को मतदान संबधी जानकारी दी गयी व शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवकों को मतदान सूची में नाम जुड़वा कर मताधिकार का प्रयोग करने को कहा।