
महासमुंद : CBSE परीक्षा में प्रकाश, रोहिणी के लाल ने किया कमाल, जुड़वां भाई चंद्रहास और चंद्रकांत ने मारी बाजी
महासमुंद। आज केंदीय बोर्ड परीक्षा 12 वीं के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें महासमुंद जिले के वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गर्वित देवकर ने 94.6 प्रतिशत हासिल कर मैरिड लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है। वहीं इसी स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वां भाई चंद्रहास साहू ने 90.6 प्रतिशत और चंद्रकांत साहू ने 90.4 प्रतिशत हासिल किया हैं। इसके अलावा विदुषी यादव ने 88.6 और आर्यन चंद्राकर ने 88 प्रतिशत 12 वीं में प्राप्त किया हैं।
हम आपको बता दें कि गर्वित देवकर के पिता प्रकाश देवकर पेशे से वकील है और माता रोहणी देवकर हाउस वाइफ है। गर्वित देवकर आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं और समाज सेवा करना चाहते हैं l गर्वित अपने माता पिता के अकेले पुत्र है। गर्वित के माता पिता बताते हैं कि गर्वित रोजाना 6 से 8 घंटा पढ़ता है। उसे सिर्फ पढ़ाई करना अच्छा लगता है। स्कूल से घर लौटने के बाद गर्वित अपनी मां के साथ समय बीतता है और पढ़ाई करता हैं। गर्वित अब तक की पढ़ाई में कभी 90 प्रतिशत से कम नहीं लाया हैं।