news-details

Realme GT 7 स्मार्टफोन 27 मई को होगा लांच, 7,000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, 120FPS गेमिंग के साथ

Realme GT 7 स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ 27 मई को भारत में लॉन्च हो रही है। जहां पर शानदार फीचर्स जैसे कि 7,000mAh की बैटरी, डाइमेंशन 9400e चिपसेट और 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग शामिल है। Realme ऑफीशियली वेबसाइट में इस चीज को मेंशन कर दिया है, और पूरा वर्ल्ड में लांच होने के लिए तैयार है।

Realme GT 7 Series के साथ 27 मई को भारत और वर्ल्ड में लांच होने के लिए तैयार है, जहां पर दो मॉडल शामिल हैं: Realme GT 7 और Realme GT 7T। Realme है। Realme GT 7 हाल ही में घोषित MediaTek Dimensity 9400e द्वारा संचालित पहला स्मार्टफोन होगा।

Realme GT 7 के शानदार फीचर्स

Realme GT 7 में लेटेस्ट Dimensity 9400e प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जहां पर 4 Cortex-X4 सुपर कोर (3.4GHz तक की स्पीड) और चार Cortex-A720 कोर (2.0GHz की स्पीड) दी गई हैं। इसके साथ Immortalis-G720 GPU मिलता है जो हाई-एंड गेमिंग और AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 2.45 मिलियन से ज्यादा स्कोर किया है, जो इसे एक परफॉर्मेंस बीस्ट बनाता है।

Realme GT 7 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो GT 6 की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके साथ 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट की गई है। यह फोन दो शानदार रंगों में आएगा – IceSense Blue और IceSense Black देखने को मिलेगा। इसके अलावा GT Boost नामक इन-हाउस टेक्नोलॉजी दी गई है जो फ्रेम-बाय-फ्रेम वर्कलोड को प्रिडिक्ट करके गेमिंग को स्मूद बनाती है। इसमें 120 FPS तक की गेमिंग 20 पॉपुलर मोबाइल गेम्स में सपोर्ट की जाती है।


अन्य सम्बंधित खबरें