
CG : पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षाओं की तरीखों में हुआ बदलाव, अब 8 जून से होंगी परीक्षाएं.
रायपुर : राजधानी रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षाओं की तरीखों में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षाएं 8 जून से शुरू होंगी. पहले इन्हें 22 मार्च से शुरू किया जाना था.
छत्तीसगढ़ के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षाएं 8 जून से शुरू होंगी, जबकि पहले इन्हें 22 मई से शुरू किया जाना था.
विश्वविद्यालय अध्ययनशाला के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन पहले ही मंगाए जा चुके हैं. नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अलग-अलग तारीखों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में पास होने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा.
रविवि से संबद्ध सरकारी व निजी कॉलेजों में संचालित यूजी-पीजी कोर्सों में इस बार भी प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी. अंक आधारित मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे.बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे कोर्सों में बारहवीं के अंकों और पीजी कोर्सों में ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा.
कब किस विषय की होगी परीक्षा
8 जून दोपहर 1 बजे: केमिस्ट्री, इनवायरेमेंटल साइंस, एलएलएम, एमपीएड,
8 जून दोपहर 3:30 बजे: जियोलॉजी, एमटेक, सांख्यिकी, फॉरेंसिक साइंस, रिन्युएबल एनर्जी, बायोसाइंस
11 जून दोपहर 1 बजे: फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बी-वॉक
11 जून दोपहर 3:30 बजे: बीए एलएलबी, बी.लिव, एम.लिब, एमकॉम, बायोकेमिस्ट्री
15 जून दोपहर 1 बजे: एमए छत्तीसगढ़ी, एप्लाइड फिलॉसफी एंड योगा, भूगोल, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भाषा विज्ञान, साइकोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट, एमएसडब्ल्यू, हिंदी, सिंधी, होटल मैनेजमेंट, एमएड
15 जून दोपहर 3:30 बजे: मैथ्स, एमएससी IT, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एमए इंग्लिश, बीपीएड