news-details

महासमुंद : किसानों से संतुलित उर्वरकों का उचित उपयोग करने की अपील

महासमुंद जिले के किसानों के हित में संचालनालय कृषि एवं इफको छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में संतुलित उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों और सहकारी समितियों में पाम्पलेट चस्पा कर कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अनुसंधान सेवाओं द्वारा धान (जल्दी व देर से पकने वाली किस्में), शंकर धान, मक्का (संकुल एवं संकर किस्में), सोयाबीन, तथा मूंगफली के लिए संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सिफारिश की गई है।

उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जिले के सभी किसान भाईयों से आग्रह किया है कि अपने खेतों की उत्पादकता बढ़ाने और भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनुशंसित मात्रा में संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें। जिससे किसानों को अधिक उपज प्राप्त करने और भूमि की दीर्घकालिक उर्वरता बनाए रखने में सहायक होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें