news-details

खल्लारी : महिला के घर में रखे पेटी का ताला को तोड़कर चोरी

खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम सोरम में एक महिला के घर में रखे पेटी के ताला को तोड़कर उससे नगदी रकम की चोरी कर ली है, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

ग्राम सोरम थाना खल्लारी निवासी दशोदा बाई कमार पति स्व0 लाल जी कमार ने बताया कि उसका भतीजा हरीश कमार निवासी ग्राम कर्पीदादर थाना छुरा जिला गरियाबंद विगत 03 दिनों से उसके घर में रह रहा था तथा, 07 मई 2025 को सुबह से तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, इसके बाद जब वह वापस आयी तो घर के कमरा में रखे पेटी का ताला टूटा हुआ था.

महिला ने बताया कि उसका भतीजा हरीश कमार के द्वारा पेटी की ताला तोड़कर पेटी में रखे नगदी रकम 30000 रूपये को निकाल कर ले गया और अपने मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी 04 सी जेड 6861 को उसके घर में छोड़कर भाग गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें