
महासमुंद के बस स्टैण्ड में ठेले से चोरी
महासमुंद के बस स्टैण्ड में एक ठेले से नगदी रकम, सिगरेट पैकेट और गुटखा के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
वार्ड क्रमांक 19 बढाईपारा महासमुंद निवासी अब्दुल जावेद ने बताया कि पानी टंकी के नीचे बस स्टैण्ड महासमुंद में वह ठेले का संचालन करता है, जहाँ 09 से 10 मई 2025 की दरम्यानी रात को ठेला का ताला तोड़करर करीबन 9500 और सिगरेट पैकेट तथा गुटखा चुराकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 334(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें