news

CG : सुशासन तिहार में आम जनता की शिकायतों पर प्रशासन ले रहा है त्वरित एक्शन.

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार में आम जनता की शिकायतों पर प्रशासन त्वरित एक्शन ले रहा है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में चल रहे सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण में आम जनता की शिकायतों पर प्रशासन त्वरित एक्शन ले रहा है. यह अभियान जनता की समस्याओं का जमीन पर समाधान देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, और अब इसके असर स्पष्ट दिखने लगे हैं.

दरअसल, बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव की उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने उसे बर्खास्त कर दिया है.
इसी तरह टूंडरा के पटवारी और कुरकुटी व सेमरिया पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. इन पर कार्य में लापरवाही, पारदर्शिता की कमी और लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप थे.

वहीं राजिम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई को लेकर 12 पंचायत सचिवों और एक तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर बीएस उइके ने समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


अन्य सम्बंधित खबरें