
महासमुंद : मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करने वाले ने माँगा बकाया मजदूरी का पैसा, सुपरवाईजर ने पत्थर से मारकर पहुँचाया चोट
महासमुंद के नया मेडिकल कॉलेज भवन खरोरा में 17 दिन के मजदूरी का पैसा मांगने पर सुपरवाईजर ने श्रमिक को पत्थर से मारकर चोट पहुँचाया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम साराडीह निवासी धनंजय रात्रे ने बताया कि वह एमए तक पढाई किया है तथा वर्तमान में नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करता है, जिसका मेरा 17 दिन का मजदुरी का पैसा बकाया था.
जिसे वह 13 मई 2025 के 09:20 बजे सुपरवाईजर कुनाल बंजारे को मांगने गया था, जिसे सुपरवाईजर ने तुम पैसा मांगने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर पास में पड़े पत्थर को उठाकर सिर में मारकर चोट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी दिया.
घटना को मोहित रात्रे एवं सोनू ढीढी देखे सुने एवं छुड़ाये, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कुनाल बंजारे के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें