news-details

सरायपाली (बलौदा) : मारपीट के डर से घर में ताला लगाकर भागा परिवार, ताला तोड़कर लाखों की चोरी

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में घर का ताला तोड़कर करीब लगभग 2 लाख के सामान की चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, करीब 3 माह पहले गाँव में रथ यात्रा की बात को लेकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद एक परिवार मारपीट की डर से घर में ताला लगाकर भाग गए हैं. उनका एक रश्तेदार बीच-बीच में आकर घर का देखरेख करता है. उसी ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

ग्राम घुचापाली निवासी शौकीलाल प्रधान ने अपनी शिकायत में बताया है की उसका ससुराल ग्राम टेमरी है. हेमसागर प्रधान उसका बड़ा साला है. आज से करीबन तीन माह पहले हेमसागर के घर वालों को गांव के कुछ लोग रथ यात्रा की बात को लेकर मारपीट कर घर में रखा घरेलू सामानों को तोडफोड कर नुकसान पहुंचाये थे. मारपीट की डर से हेमसागर के घर वाले घर में ताला लगाकर बाहर कहीं भाग गये हैं. शौकीलाल प्रधान कभी-कभी आना-जाना कर हेमसागर प्रधान के घर का देखरेख करता है.

आज से करीबन 02-03 दिन शौकीलाल हेमसागर के घर को देखने गया था. घर का ताला टूटा हुआ था. दरवाजा खुला था. घर में रखा सामान नही था. कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर घर में रखा स्प्रींकलर पाईप 20 नग कीमती 10000 रूपये, वायर 400 मीटर का 05 बंडल कीमती 17000 रूपये, धान 28 पैकेट 30000 रूपये, चावल 40 पैकेट कीमती 60000 रूपये, कांसा पीतल बर्तन थाली गिलास 06-06 नग, बटकी 05 नग, घाघरा 04 नग, पीतल का हौवला 02 नग, कांसा कटोरी बडा 10 नग, छोटा 10 नग, कांसा प्लेट (तासनी) बडा 06 नग, छोटा 06 नग तथा अन्य छोटा बड़ा कांसा पीतल सामान कीमती लगभग 80,000 रूपये एवं जाली तार 50 किलो ग्राम कीमती लगभग 3000 रूपये कुल कीमती 02 लाख रूपये चोरी कर ले गया है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें