news-details

बसना : बीजेपी ने विधायक पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, रैली निकालकर किया प्रदर्शन।

भाजपा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता वर्तमान कांग्रेसी विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह पर निष्क्रियता एवं विधानसभा क्षेत्र के अंदर उनकी अनुपलब्धता का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया ।
 
बीजेपी ने बताया कि राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह जी बसना विधानसभा क्षेत्र से दो से तीन बार विधायक चुने गये हैं लेकिन आज तीसरा कार्यकाल पूरा होने जा रहा है बसना में उनसे मुलाकात हेतु उनका कोई कार्यालय नही है ।
 
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का जनता अथवा कोई जनप्रतिनिधि कोई समस्या लेकर उनसे मिलना चाहे तो उसे सरायपाली स्थित उनके महल में जाना पड़ता है परंतु वहां भी विधायक से भेंट मुलाकात हो यह जरूरी नही है कई बार लोगो से सुनने को मिला है कि लोग अपनी समस्या लेकर सरायपाली स्थित उनके महल में गये हैं लेकिन उन्हें उनके समस्या के निवारण हेतु बसना निवासी उनके कार्यकर्ताओं के पास बैरंग भेज दिया जाता है जबकि जनता की समस्या के निवारण स्वयं करते ऐसे स्थिति आज बसना विधानसभा की बनी हुई है ।
 
जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण बाइक रैली निकालकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक में स्थानीय विधायक का विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व क्रेडाध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा जी,पश्चिम बंगाल से आये प्रवासी विधायक अशोक कीर्तनिया जी,बसना विधानसभा के प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह छाबड़ा जी,बसना विधानसभा भाजपा संयोजक डॉ.एन.के.अग्रवाल जी, इन्होंने सभा को संबोधित किया सह संयोजक श्री जितेन्द्र त्रिपाठी जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट व्यक्त किया ।

उक्त रैली एवं विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य वृंदावती सोमनाथ पांडे, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जसवंत कौर,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी, सतपाल सिंह छाबड़ा,अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिलेश भोई,मण्डल अध्यक्ष माधव साव, अनिल अग्रवाल, हरप्रसाद पटेल, कृष्णककुमार साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रधान, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,मण्डल महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, जन्मजय साव, प्रहलाद साहू, रामलाल मल्लिक , मुरारी अग्रवाल, रमेश डडसेना, टिकेलाल साव,रोहित पटेल, दीपेश मिश्रा,तेजेन्द्र पटेल, शफीक मोहम्मद,सुंदरमणि मिश्रा,राजकुमार पटेल,परदेशी पटेल,गौरचंद प्रधान, योगेश साहू,ललीत पुरोहित, कुमार पटेल, प्रदीप दास राजन,भरत सिंह ठाकुर, पुनीत साव, बसन्ती प्रधान, अजय बारीक, महेंद्र सिंह अरोरा,कुमर दास मानिकपुरी, खिरसागर साव, मिलिंद भोई, नंदकिशन साव, प्रदीप ठाकुर, भूपेंद्र साहू, हेमप्रकासश साव, हीरालाल मिरी, प्रहलाद बारीक,देवेंद्र निषाद,सोशल मीडिया जिला संयोजक नवीन साव, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी नरहरि पोर्ते समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें