news-details

बसना : सब स्टेशन से विधुत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या अब खत्म हो जायेगी - देवेन्द्र

पठियापाली में 3.15 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही उपकेंद्र का लोकार्पण

ग्रामीण अंचल घरेलू व सिंचाई उपभोक्ताओं को भरपूर वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विधुत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत 3.15 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही राशि 1 करोड़ 71 लाख 53402 रुपये के उपकेंद्र पठियापाली का आम जनता को समर्पित किया जिसका लोकार्पण गांधी जयंती के अवसर पर छ्ग वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह कहा कि हमारे छग की प्रदेश सरकार उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक प्राथमिकता के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। 

पठियापाली आसपास गांव के किसानों की मांग थी भंवरपुर विधुत सब स्टेशन की दूरी लंबी होने के कारण विधुत कटौती लो वोल्टेज समस्या बनी रहती है जिससे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवगत कराने पर तत्काल स्वीकृत प्रदान की जिसका लाभ वतर्मान में 6 गांव के लगभग 4000 हजार घरेलू उपभोक्ताओं 700 से ज्यादा सिंचाई उपभोक्ताओं को मिलेगा आने वाले दिनों सब स्टेशन की क्षमता को बढ़ाते हुए इस क्षेत्र के अधिक गांवो को जोड़ने का प्रयास रहेगा। विधायक श्री सिंह आगे बताया कि बिजली उत्पादन में अग्रणी छत्तीसगढ़ राज्य में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है।

 यही नही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसना विधानसभा में 132/33 केवी उपकेंद्र रजपालपुर तरेकेला की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे 05 वितरण केंद्र के 08 उपकेंद्र अंतर्गत 220 गांवो के कुल 29810 उपभोक्ताओं एवं कृषि पंप 10300 उपभोक्ता लाभन्वित होंगे। इससे पूरे बसना विधानसभा में विधुत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जायेगी और निर्बाध बिजली की उपलब्धता हो पायेगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष मंजीत सिंह सलुजा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्र के विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह नेतृत्व में विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कार्य किये जा रहे है निश्चित ही तरेकेला 132/33 केवी व 33/11 केवी सब स्टेशन पठियापाली क्षेत्र किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तौकीर दानी, जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, वरिष्ठ कांगेसी नेता तनवीर सईद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय साहू, मंदाकिनी साहू, खालिद दानी, प्रकाश जैन, टिकेश्वर पटेल एवं नोहर सिंह जगत रहे। अतिथियों ने भारत माता व महात्मागांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। 

इस दौरान गौतम बंजारा, भुकेल सरपंच सीडी बघेल, गुढ़ियारी सरपंच सुशील दिवान, मदन जगदल्ला, कैलाश प्रधान, तनुजा साहू, खेमराज पटेल, राजकुमार कालू, राधेश्याम नायक, रविशंकर नायक, त्रिलोचन भोई, परमानंद, पंच श्याम नाग, शांतिलाल सोनी, कैलाश प्रधान, सुबेसिंह सिदार, टीकाराम नायक, मनोहर सिंह, ठेकेदार फरहान रहमानी, कार्यपालन अभियंता आरके अरोरा, कार्यपालन अभियंता अपर सिह पटेल प्रोजेक्ट महासमुंद, सहायक अभियंता बीसी सिंह उप संभाग भंवरपुर, सुरेश साहू कनिष्ठ अभियंता मनोज सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें