फिक्स डे कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में मानसिक स्वास्थ्य के 22 मरीजों निःशुल्क इलाज किया गया
3 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशसिया एवं श्री मति निलू घृतलहरे डीपीएम एनएचएम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी के समन्वय से फिक्स डे शिविर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् सराईपाली में शिविर लगाया गया । डॉ एच एल जांगड़े बीएमओ व श्री मति सीतल सिंह बीपीएम, डॉ वर्षा सतपती मेडिकल ऑफिसर, टी आर घृतलहरे बी ई व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा, शिविर में सायकोसिस 7 डिप्रेशन 6, एनजायटी 3, एलकोहल विथड्रॉल 2, बाईपोलर 3, आर्गनिक 1 कुल 22 मानसिक रोग के मरीजों को चिन्हाकित कर नि:शुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया। मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय महासमुंद स्पर्श क्लिनिक से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल खूँटे, व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा.