बसना : 50 लीटर अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
बसना पुलिस ने गढ़फुलझर-पाईकमाल सड़क मार्ग में ग्राम साल्हेझरिया के पास ओड़िसा से मोटरसाइकिल में 50 लीटर कीमती 10 हजार के अवैध महुआ शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि बसना नगर सहित ग्रामीण अंचल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने लगातार पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर गढ़फुलझर-पाईकमाल सड़क मार्ग में ग्राम साल्हेझरिया के पास अवैध रूप से बिक्री हेतु महुआ शराब परिवहन करते हुए भिषनु भोई पिता नित्या भोई उम्र 30 वर्ष निवासी लवड़ीदरहा कुसारेडीह वार्ड क्रमांक 02 थाना जगदल्ला बरगढ़ ओड़िसा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 10 नग प्लास्टिक झिल्ली में 5-5 लीटर कुल 50 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त होंडा साइन क्रमांक सीजी 06 जीडी 6574 मोटरसाइकिल कीमती 50,000 रूपये कुल जुमला 60,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित उनि उत्तम तिवारी, आरक्षक बिरेन्द्र साहू, नरेश बरिहा, संजय सोनी, ललित यादव और नरेश प्रधान योगदान रहा।