news-details

CG : छात्रा से अभद्र व्यवहार करने के मामले में सहायक शिक्षक निलंबित

कांकेर जिले से छात्रा से अभद्रता करने के मामले में सहायक शिक्षक के निलंबन की खबर सामने आई है. आरोप है की चारामा क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल के सहायक शिक्षक ने छात्रा से अभद्रता की है. शिक्षक के हरकतों के कारण छात्रा ने स्कूल आना छोड़ दिया था.

मिली जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक हेम कुमार देवांगन को निलंबित किया गया है. चारामा के खंड शिक्षा अधिकारी से छात्रा के परिजनों ने सहायक शिक्षक द्वारा छात्रा से अभद्रता करने की शिकायत की थी, जिसका प्रतिवेदन बना कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था. प्राप्त प्रतिवेदन की जांच में पुष्टि होने के बाद शिक्षक को निलंबित किया गया.

शिक्षक द्वारा किए जाने वाले अभद्रता के डर से छात्रा कई दिनों तक स्कूल नहीं गई. छात्रा से उसके परिजनों ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तब छात्रा ने बताया कि स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक अभद्र हरकत किया करते हैं. इसके बाद परिजनों ने शिक्षक की शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की.




अन्य सम्बंधित खबरें